नक्सल प्रभावित ग्राम तिलाईमाल में महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने रंग मंच का किया भूमि पूजन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में की गई पेट्रोलिंग और सर्चिंग

# 30 Dec, 2020

किशोर कर, ब्यूरोचीफ महासमुंद

नक्सल प्रभावित ग्राम तिलाईमाल में महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने रंग मंच का भूमि पूजन किया

नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में की गई पेट्रोलिंग और सर्चिंग

महासमुंद- महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के थाना सरायपाली के नक्सल प्रभावित बलौदा चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग नक्सल गश्‍त सर्चिंग किया जाकर दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिलाईमाल पहुंचकर पुलिस मुख्‍यालय रायपुर के द्वारा स्वीकृत रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया । जहां हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक महासमुंद व स्टाफ द्वारा सायबर क्राईम,ऑनलाईन ठगी,एटीएम फ्राड,युपीआई पिन ठगी,ओटीपी,पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा गांव के वरिष्‍ठ नागरिकों को श्रीफल व साल एवं बच्चों को पढाई हेतु प्रोत्साहित करते हुये उन्हे कापी,पेन,बिस्टिक,चॉकलेट वितरण किया गया। जहां ग्राम सरपंच खिरोजनी कुम्हार, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुम्हार एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव संबंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक महासमुंद के समक्ष रखा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा जिलाधीश महासमुंद तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गांव के समस्याओं को अवगत कराने एवं समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास की बात कही गयी। उपरोक्त अभियान में जिला पुलिस अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले, रक्षित निरीक्षक महासमुंद नितिश नायर, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव,थाना प्रभारी सिंघोडा उपनिरीक्षक चन्‍द्रकांत साहू, चौकी प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक जितेन्द्र विजयवार, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्‍वर तथा सरायपाली अनुभाग के पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

Banner