ऑनलाइन बैटिंग पर चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्यवाई

# 11 Oct, 2022

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर से विशेष निर्देशन प्राप्त कर ऑनलाइन बेटिंग, सट्टा, जुआ पर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रक्रिया में ऑनलाइन सट्टा महादेव और रेड्डी के 5 ब्रांचों के हेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके साथी को चकरभाठा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ, रवि अपने से नीचे मास्टर बनाते हैं और 69% कमीशन खुद रखते हैं। ब्रांच चलाने वाले को मात्र 12% देते हैं। राकेश राजदेव राजकोट ने महादेव को एडमिन पैनल 11% कमीशन में दिया इसके अलावा इनके खुद के भी एडमिन पैनल होने की जानकारी मिली है, ब्रांच दिलवाने वाले को 8% कमीशन दिया जाता है। काम करने का तरीका सबसे नीचे ब्रांच होता है जहां 6 व्यक्ति 3 लैपटॉप 6 बैंक अकाउंट और 10,12 मोबाइल न्यूनतम होता है। हर ब्रांच के ऊपर एक चेकर होता है, जो ब्रांच में काम करने वालों की एक्टिविटी पर नजर रखता है एक चेकर के नीचे 5 ब्रांच होता है, तकरीबन 200 चेकर की जानकारी मिली है, चेकर्स पर जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी। चेकर के ऊपर हेड ऑफिस होता है जिसके फिलहाल दुबई में होने की खबर मिली है ऑनलाइन बेटिंग के वेबसाईट्स जिनसे संबंधित लोगों, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त हुई है www.mahadevbook.com IP > 104.21.47.70 www.betbhaibook.com IP > 34.142.199.10 www.ambanibook.com IP > 217.21.83.127 www.jannatbook.com IP > 172.67.163.67 www.thelionbook.com IP > 184.168.114.28 www.world777betting.co m IP > 199.232.45.84 www.cricketbettingtipsfree.com IP > 3.139.189.77 www.karnabook.com IP > 199.232.45.84 ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म के एडमिन अपने लाभ के लिए अपने बनाए एजेंट का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण बात यह है की कम समय में अधिक सैलरी/ लाभ के लालच में कतिथ रवि, सौरभ, पिंटु, हरीश, राज, चीकू नितिन, ए आर, डी के जैसे बड़े सटोरी ब्रांच में कार्य करने के लिए युवाओं को लालच देकर दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, गोवा, दुबई ले जा रहे हैं . ऐसे ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी मिली है जिनके द्वारा बड़ी रकम जीतने पर सस्पिसियस एक्टिविटी की बात कहकर रकम नही देते। उपरोक्त कार्यवाही में चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे, आरक्षक सतीश यादव, योगेंद्र खुटे का योगदान रहा।

Banner